सूरत के व्यापारी ने बेटी के लिए खरीदी चांद पर जमीन, लोग कर रहे तारीफ

दोस्तो जब घर मे लड़के का जन्म होता है लोग बहुत खुशियां बनाते है  वही अगर लड़की का जन्म होता है तो आज भी अधिकांश घरों में खुशियां आज भी नहीं मनाई जाती है। आज भी अधिकांश घरों में लड़कियों ज्यादा लड़को का मान होता है क्योंकि आज भी लड़कियो  को बोझ की नजर से देखा जाता है जबकि लड़कियां   आज के समय  लड़को   से हर क्षेत्र में आगे है । 

 लेकिन एक बात है लड़कियां चाहे कैसी भी हो होती है अपने पापा की जान है । बेटियां  भी अपने पापा को अपनी खूबसूरत सी शैतानियां करके  अपने पापा को हँसती है  । दोस्तो हर बेटी के लिये उनके पिता उनके आईडल होते है , एक बेटी के लिये उनके पिता हीरो के समान होते है । 

दोस्तो आज हम आपको एक ऐसे ही पिता के बारे में बताने जा रहे है जिसने अपनी बेटी के जन्म के बाद कुछ ऐसा किया जिसके बाद हर कोई लड़की के पिता की तारीफ कर रहा है और करे भी क्यों ना आखिर हर लड़की को ऐसा पिता किस्मत से मिलता है।

दोस्तो असल मे ये घटना सूरत  के  एक  व्यापारी  विजय कथेरिया ने  अपनी 2 साल की बेटी को ऐसा तोहफा दिया जिसकी उम्मीद किसी ने  ना की हो ।असल मे दोस्तो विजय कथेरिया  के घर 2 माह पूर्व एक  बच्ची  ने जन्म लिया। आमतौर पर लोग बच्ची  के जन्म को लेकर खुश नहीं होते पर विजय कथेरिया का परिवार बेटा बेटी में फर्क नहीं करता। असल मे विजय कथेरिया मुख्य रूप से सौराष्ट्र से है लेकिन वर्तमान समय मे  गुजरात के सूरत में हीरा व्यापारी के रूप में कार्य करते है ।

विजय कथेरिया ने अपनी बेटी के जन्म के दो माह बाद  इंटरनेशनल लूनार लैंड रजिस्ट्री कंपनी से  संपर्क किया  जिसके लिये विजय कथेरिया ने ईमेल का सहारा लिया । दोस्तो विजय कथेरिया  का ईमेल जब इंटरनेशनल लूनार लैंड रजिस्ट्री कंपनी को मिला तो उन्होंने  विजय कथेरिया को चांद में जमीन खरीदने की अनुमति दे दी ।

जी हां दोस्तो विजय कथेरिया ने अपनी 2 माह की बेटी के नाम पर जमीन चांद पर खरीदी है।दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दिया  जाये कि विजय कथेरिया ने कुल 1 एकड़ जमीन पर ली है  वो भी अपनी 2 माह की बेटी  के नाम पर।  दोस्तो विजय कथेरिया ने ये अनमोल गिफ्ट  अपनी बेटी को दिया है । दोस्तो विजय के द्वारा किया गये इस कार्य की चर्चा अब पूरे सूरत में है जिससे जो भी सुन रहा है इसकी तारीफ कर रहा है 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *