खून की उल्टियां होती रहीं लेकिन ड्राइवर ने नहीं छोड़ी बस की स्टेयरिंग, 56 यात्रियों जिंदगी बचाते ही तोड़ा दम…

दोस्तो आजकल समय बहुत खराब चल रहा है कब कोई अपना साथ छोड़ दे किसी को नहीं पता  चलता है । दोस्तो आज के समय हर कोई दिनरात मेहनत  करता है सिर्फ  अपने परिवार को पालने के लिये , कुछ तो दोस्तो दिनरात मेहनत करने के कारण अपने स्वास्थ्य का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखता है । 

जिस  कारण से  उनकी तबियत खराब हो जाती है जिसमे सुधार होना बहुत मुश्किल हो जाता है  , कई बार लोगो की जान भी चली जाती है । दोस्तो ऐसे ही एक घटना के बारे में बताने जा रहे है जहाँ एक शक्स की अचानक से तबियत खराब हो गयी लेकिन उसने तबियत खराब हो जाने के बाद भी 56 लोगो की जान बचाई। 

असल में दोस्तो ये घटना जौनपुर से दिल्ली जाने वाली बस की जहां बस  को संतराजराम चला रहा  था लेकिन  बस चलाते समय उसकी अचनाक से तबीयत खराब हो गयी।दोस्तो संतराजराम अचानक से खून की उल्टियां करने लगा जिसके बाद वहाँ मौजूद सभी यात्रीगण और बस कंडक्टर परेशान हो गये क्योंकि बस ड्राइवर की तबियत खराब हो जाने से बस का एक्सीडेंट हो सकता था। लेकिन संतराजराम ने तबियत  खराब हो जाने के बाद भी हौसला नही खोया और बस को बहुत ही सावधानी पूर्वक  रोक कर बस साइड में लगा कर बस में सवार 56 यात्रियों की जान बचाई। 

लेकिन दोस्तो बस ड्राइवर की तबियत बहुत ज़्यादा खराब हो गयी थी जिस कारण से ड्राइवर ने जैसे गेट खोला वो बेहोश होकर नीचे गिर गया जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी। दोस्तो इस घटना से वहाँ मौजूद हर यात्री हैरान थे क्योंकि किसी मौत ऐसे अपनी आंखों के सामने देखना सच मे बहुत दुख  भरा था क्योंकि जो इंसान हंस रहा था वो ऐसे  अचानक से दुनिया छोड़ कर चला गया था।

 ये  घटना  होने के बाद   यात्रियों ने नजदीक पुलिस स्टेशन पर  सूचना दी जिसकी बाद पुलिस टीम ने बताया कि  ये बस जौनपुर से दिल्ली जा रही थी । दोस्तो इस घटना के बाद बस को  दूसरे ड्राइवर की मदद से लखनउ से होते हुये दिल्ली  ले जाया गया।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *