विक्रम बत्रा के इंतज़ार में आज भी नहीं की दूसरी शादी, ऐसी ज़िंदगी जी रही हैं मंगेतर डिंपल चीमा, जानिए इनकी प्रेम कहानी

 दोस्तो  हाल  ही में  शेरशाह फ़िल्म रिलीज हुई है जिससे फैंस का काफी प्यार मिल रहा है । इन फ़िल्म की बात करे तो ये परमवीर चक्र विक्रम बत्रा के ऊपर निर्मित फ़िल्म है जिन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच हुये कारगिल युद्ध मे शहीद हुये थे। इस फ़िल्म विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा कर रहे है तो वही उनके अपोजिट रोल  कियारा आडवाणी है ,कियारा आडवाणी इस फ़िल्म में विक्रम बत्रा की मँगेतर डिम्पल चीमा का किरदार निभा रही है।

 इस फ़िल्म के रिलीज होने के बाद से  इसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है, इस फ़िल्म में विक्रम बत्रा के किरदार जिस तरह से दिखाया है लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे  है। इस फ़िल्म का पूरा फोकस विक्रम बत्रा  और उनकी मंगेतर डिंपल चीमा के ऊपर था ,आपसे में से शायद ही बहुत कम लोग ही इन्हें जानते है होंगे लेकिन आज हम आपको इनके बारे में बताते है । 

विक्रम बत्रा 1997 में 13 वीं बटालियन के लेप्टिनेट चुने गए थे, उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर में हुई थी ।बिक्रम बत्रा की अपनी मंगेतर  डिंपल चीमा की मुलाकात कॉलेज के समय पर  हुई थी। डिम्पल चीमा और विक्रम बत्रा एक ही कॉलेज में एक क्लास में पड़ते थे जिस कारण से दोनो में दोस्ती हुई और ये दोस्ती कब प्यार में बदल गयी किसी को पता ही नहीं चला। विक्रम बत्रा जब शादी का रिश्ता लेकर डिम्पल चीमा के घर गये तो कोई भी इस शादी के लिये नही माना लेकिन कुछ समय बाद ही डिंपल चीमा के घर वाले मान गये जिसके बाद दोनो ने सगाई कर ली । 

कारगिल युद्ध मे गये विक्रम बत्रा जब शहीद हुए तो मानो उनके ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट चुका हो ।डिंपल चीमा और विक्रम बत्रा एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे इसलिये दोनो ने घर वालो को बताये बिना विक्रम बत्रा से शादी कर ली थी। अब जब कैप्टन विक्रम बत्रा के शहीद होने के बात डिंपल चीमा तक पहुँची तो मानो उसके ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट गया हो ।डिंपल चीमा के परिवर वाले उसकी शादी किसी दुसरी जगह कराने चाहते थे पर डिंपल चीमा ने एक ऐसी बात कही जिसके बाद उनके परिवार वाले शादी के दोबारा से कुछ नहीं बोले। 

दरअसल दोस्तो डिम्पल चीमा ने कहा कि वो दूसरी शादी नहीं करेंगी क्योंकि उन्हें लगता है कि विक्रम बत्रा कही ना कही उनके साथ है और वो जल्द ही उंन्हे दोबारा मिलेंगे। विक्रम बत्रा के पिता ने भी डिम्पल को समझाने का प्रयास किया लेकिन डिम्पल नहीं मानी और आज भी अकेले एक स्कूल टीचर के रूप में अपना जीवन काट रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *