जब फिरोज खान ने राजकुमार की कर दी थी बोलती बंद, राजकुमार बोले- “मुझे तुम्हारी अकड़ अच्छी लगी”

दोस्तो आज के समय मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो को राजकुमार को ना जानता हो । राजकुमार की  बेहतरीन अदाकारी, दमदार आवाज, शानदार पर्सनालिटी और डायलॉग डिलीवरी के कारण  लोग इनके पहली मुलाकात में दीवाने हो जाते थे। राजकुमार ने पूरे फ़िल्म जगत में एक से बढ़कर एक सुपरहिट  फिल्मों में अपना शानदार अभिनय  करके लोगो के बीच एक अलग पहचान बनाई है ।

राजकुमार को हमेशा उनके बेबाक अंदाज के लिये जाना जाता है। राजकुमार  आज के समय मे भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके बेबाक बोलने के अंदाज़ के कारण हमेशा वो मीडिया के चर्चा पर बने रहते थे।

राजकुमार  को अपने मुंहफट  बोलने के लिये अंदाज के लिये जाने जाते थे। उनके इस अंदाज के कारण उनकी पूरे बॉलीवुड की कई  बड़े हस्तियों के साथ  पंगे हो चुके है। राजकुमार ने कई बार तो अपने साथ काम करे रहे अभिनेताओ का मजाक बना चुके है। लेकिन दोस्तो क्या आपको पता है कि राजकुमार ने एक बार फिरोज खान का मजाक उड़ाने की कोशिश की थी  जिसके बाद कुछ ऐसा हुआ कि राजकुमार की  बोलती ही बंद हो गयी थी।

 दोस्तो फिरोज खान और राजकुमार एक स्वभाव के थे , दोनो किसी के मुहँ पर कभी भी कुछ भी बोल सकते थे लेकिन आप लोगो ये सोचिए कि अगर दोनो एक दूसरे के खिलाफ होंगें तो क्या हुआ होगा। दरअसल दोस्तो ये उस समय की बात है जब फिरोज खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में नये आये हुये थे तो वही राजकुमार उस समय फ़िल्म इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम बन चुके थे।ये एक ऐसा समय था जब लोग राजकुमार के बिना कोई भी फ़िल्म देखना पसंद नहीं करते थे।  उस राजकुमार की फिल्में सिर्फ उनके नाम से ही हिट हो रही थी।

फिरोज खान उस समय बॉलीवुड में नये- नये आये हुये थे।  उस समय उंन्हे फिल्मो में काम करने के लिये काफी संघर्ष करना पड़  रहा था  तो वही राजकुमार का नाम उस समय फ़िल्म जगत में काफी बड़ा हुआ  चुका था। राजकुमार  उस समय फिरोज खान से काफी सीनियर एक्टर हुआ करते थे । फिरोज खान उस समय राजकुमार के  मुंहफट अंदाज से वाकिफ नही थे जिस कारण से उंन्होने एक बार  उन्होंने राजकुमार ऐसा जवाब दे दिया था जिसके बाद खुद राजकुमार ने फिरोज खान की पीठ थपथपाई थी।

आपकी जानकारी के लिये बता दे कि  ये 1965 की फ़िल्म ऊंचे लोग की शुटिंग के दौरान का किस्सा  है । इस फ़िल्म फिरोज खान को ब्रेक मिला था वही उनके साथ राजकुमार और अशोक कुमार भी इस फ़िल्म में काम कर रहे थे। इस फ़िल्म की शूटिंग के पहले दिन ही राजकुमार ने फिरोज खान से कहा कि ‘ देखो, ये एक बड़ी फिल्म है। तुम्हें अपना रोल बहुत ध्यान से करना होगा। मैं तुम्हें गाइड करता रहूंगा।’ इसके जवाब में फिरोज खान ने कहा कि ‘राज जी, आप अपना काम कीजिए और मैं अपना काम करूंगा। अगर जरूरत होगी तो मैं आपकी मदद ले लूंगा’।

जब ऐसा जवाब फिरोज खान ने   राजकुमार को दिया तो  यूनिट के सारे लोग  हैरान हो गये और परेशान हो गये  की कही फ़िल्म बनेगी या नहीं ।  सबकों लगने लगा कि राजकुमार या तो फिरोज खान को फ़िल्म निकलवा देंगे तो  या फिर  उस फिल्म में काम ही नही करेंगे । लेकिन अगले  दिन कुछ ऐसा हुआ जिसकी कल्पना किसी ने नहीं कि थी । दरअसल राजकुमार ने दूसरे   दिन फिरोज खान को सबके सामने बुलाया और कहा कि ‘ मुझे तुम्हारी अकड़ अच्छी लगी। मैं भी ऐसा ही हूं, किसी की नहीं सुनता। यह अकड़ हमेशा बनाए रखना।’ । इस  किस्से को खुद राजकुमार कई बार बता चुके है तो वही फिरोज खान ने कहा कि उनके अंदर उस समय काफी बचपना था, उंन्हे उस समय  अपने सीनियर एक्टरों को सम्मान देना चाहिये था।

आपकी  जानकारी के लिये बता दे कि इस फ़िल्म से फिरोज खान को जो पहचान मिली वो उनके साथ आज तक बनी हुई है। फिरोज खान एक शानदार अभिनेता के साथ- साथ एक  बड़े निर्देशक भी थे  । फिरोज खान ने अभिनेता के रूप में 50 से ज़्यादा फिल्मो में काम किया है। फिरोज खान जब अपनी फिल्मो का निर्देशन करते थे तो अपने किरदार की कहानी खुद लिखवाते थे , फिरोज खान को आख़िर बार 2007 में आयी फ़िल्म  वेलकम में  देखा गया  था । आपकी जानकारी के लिये बता दे कि फिरोज खान 27 अप्रैल 2009 को इस दुनिया को अलविदा कह दिये थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *