महिल ने एक साथ 1 बेटा और 3 बेटियों को दिया जन्म, परिवार में आई चार गुना खुशियां

दोस्तो हर महिला को माँ बनने के बाद जो खुशी मिलती है वो खुशी उसको  किसी भी और चीज से नही मिलती है। एक बच्चे के कामना के लोग  दर -दर भटकते है  कि  वो एक बच्चे के माता  -पिता बन जाये लेकिन कई बार उंन्हे ये खुशी नहीं मिलती  है  कई बार दंपती को एक साथ भगवान झोला  भरकर खुशियां दे देता है जैसे हाल ही में उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में हुआ है  दरअसल दोस्तो उत्तरप्रदेश  की 22 साल की महिला ने एक साथ 4  बच्चों को जन्म देकर  उनके घर की खुशी 4 गुना बढ़ा दी । दोस्तो आपको जानकर हैरानी होगी कि  जहां कुछ दम्पति एक बच्चे की आस में  पूरा जीवन गुजार देते है वहीं   इस परिवार में  एक  साथ 4 बच्चो का जन्म हो जाना किसी चमत्कार से कम नहीं है।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे कि ये घटना के उत्तरप्रदेश के बाराबंकी के शुक्लाई गांव की निवासी मोहम्मद आलम के आलम के घर मे हुई है  जहां मोहम्मद आलम की पत्नी  नूर आलम ने अजंता निजी हॉस्पिटल मे एक साथ 4 बच्चो को जन्म दिया है।  दोस्तो नूर आलम की डिलवरी करवाने डॉक्टर इबरार ने बताया कि मोहम्मद आलम  की पत्नी नूर आलम ने 4 बच्चो को जन्म दिया है । इन 4 बच्चों में से 3 लड़की और 1 लड़का  है। डॉक्टर इबरार ने आगे बताया कि  इन बच्चों में  से एक लड़की का  वजन 1 किलो 100 ग्राम है और बाकी 3 बच्चो का वजन 1 किलो है। डॉक्टर के अनुसार 4 बच्चे स्वस्थ है लेकिन इन्हें अभी हॉस्पिटल में डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है।

दोस्तो परिवार में एक साथ 4 बच्चो के जन्म से बच्चों की दादी काफी खुश है । बच्चो की दादी ने बताया कि बच्चो के पिता मोहम्मद आलम  कुवैत में नौकरी करते है लेकिन कोरोना के समय वापस भारत आ गये थे । भारत वापस आ जाने के बाद मोहम्मद आलम ने 22 वर्ष नूर आलम से निकाह कर लिया था जिससे आज उनको 4  बच्चों की दादी बनने का सुख प्राप्त हुआ है । बच्चो की दादी ने बताया कि पहले डॉक्टर ने उन्हें बताया  था कि उन्हें 3 बच्चे होंगे लेकिन उन्हें अब 4 बच्चे हुए है जिस कारण से  वो खुशी से फूली नही समा रही है।

दोस्तो आपकी जानकारी के लिये बता दे इन 4 बच्चों के जन्म के बाद से इस परिवार में 4 गुना  खुशी बढ़  चुकी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *