न ढोल-नगाड़े, न लाखों का खर्च, साईकिल पर ही दुल्हन ले आए DSP साहब

दोस्तो जैसे कि आप सबको पता है कि अगर भारत मे शादी होती है तो उसमें लाखो का खर्चा किया जाता  है ताकि शादी में आने वाले हर व्यक्ति ये कहे कि शादी में बहुत ज़्यादा पैसे खर्च हुये है लेकिन दोस्तो आज हम आपको एक शादी के बारे में बताने जा रहे है जो कि वर्तमान समय मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।दोस्तो असल में मध्यप्रदेश के डीएसपी संतोष पटेल ने हाल ही में शादी की है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि संतोष पटेल अपनी दुल्हन को किसी आलीशान गाड़ी में ना लाकर उससे एक साईकल में लेकर आये है।

दोस्तो अगर हम आपकी जानकारी के लिये बता दे की डीएसपी संतोष पटेल  ने ये शादी काफी सादगी से की है जिस कारण से ये चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि इस शादी में बिल्कुल भी ज़्यादा पैसा खर्च नहीं किया गया है, लोग इस शादी को देखकर उनको पुराने जमाने की शादी की याद आ गयी जब लोग ऐसी सादगी भारी शादी किया करते थे। दोस्तो आप लोगो की जानकारी के लिये बता दे कि संतोष पटेल मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के जिन्होंने पन्ना जिले के ही रोशनी नामक की लड़की शादी की है । 

ये शादी 29 नवम्बर को सम्पन्न हुई है , इस शादी में बहुत सादगी थी और पुराने रीतिरिवाज से शादी को सम्पन्न किया गया है  जिस कारण से  हर कोई  तारीफ कर रहा है इस शादी की। इस शादी में डीएसपी संतोष पटेल ने खजूर के पत्तों की पगड़ी पहनी थी उनकी बीवी ने अपना सर चुनरी से ढकी रखी है। दोस्तो डीएसपी संतोष पटेल पहले साईकल में बैठकर मंदिर गये फिर वहां से अपने दादा – दादी के निधन स्थलीय पर बने चबतूरे पर माथा टेका । 

डीएसपी संतोष पटेल  के पिता भी अपने बेटे के   संस्कृति के प्रति प्रेम को देखकर हैरान है और  काफी खुश भी है । दोस्तो वही जब डीएसपी संतोष पटेल से इस  बारे में पूछा गया तो  उंन्होने कहा की वर्तमान समय लोग शादी में बहुत ज़्यादा पैसा तो खर्च करते है लेकिन   वो अपनी मूल संस्कृति से दूर हो गये है जिस कारण से   सब अपनी मूल संस्कृति भूल रहे है।

 मैंने इस शादी के माध्यम से अपनी संस्कृति और रीति रिवाज को आज भी जिंदा रखा है जो कि मेरे लिये खुशी की बात  है । दोस्तो इस शादी से डीएसपी संतोष पटेल के पिता भी अपने बेटे के संस्कृति के प्रति प्रेम को देखकर काफी खुश है ,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *